पहले दूध, फिर घी, उसके बाद सब्ज़ी और मिठाइयां और अब दाल. 3,000 क्विनटल नकली दाल बुंदेलखंड के हमीरपुर से पकड़ी गई है. अब डर इस बात का है कि जहर मिली ये दाल पूरे देश में कहीं भी हो सकती है. सवाल यहां ये भी है कि ये गोरख धंधा कब से चल रहा था.