आम आदमी पार्टी का चुनाव चिह्न झाड़ू है. केजरीवाल ने जब झाड़ू थामी तो लगा कि यह झाड़ू भ्रष्टाचार और राजनीति की गंदगी को साफ करेगी. लेकिन अब AAP के नेता यही झाड़ू एक-दूसरे के सिर पर मारने लगे हैं. भौंचक जनता देख रही है, AAP की झाड़ू AAP के सिर पड़ रही है.
AAP Rift widens, MLAs sign petition demanding action against Yadav, Bhushan