यहां इक्का-दुक्का जिंदगी बसती है, लेकिन जिंदा लोगों की इस बस्ती में पसरी है वो मुर्दापरस्ती, जो एलओसी के उस पार से होने वाली गोलीबारी की देन है. लाइन ऑफ कंट्रोल पर कैसे पाकिस्तान बार-बार होता है आउट ऑफ कंट्रोल, इसकी कड़वी हकीकत और स्याह सच से आपको रूबरू कराने के लिए नियंत्रण रेखा पर स्थित गांवों में जा पहुंची आजतक की टीम.