रक्षा मंत्री ए के एंटनी और विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कैबिनेट को एलओसी के हालात की पूरी जानकारी दी. रक्षा मंत्री ने कहा कि डीजीएमओ की बातचीत के बाद से पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन नहीं किया है. वहीं विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद का कहना था कि पाकिस्तान के रुख में नरमी आई है. इससे पहले रक्षामंत्री ए के एंटनी ने आर्मी चीफ बिक्रम सिंह से बात की. इस बैठक में रक्षा सचिव के अलावा डीजीएमओ भी मौजूद थे.