मामला प्रधानमंत्री तक पहुंच गया लेकिन बीएसएफ जवान को अब भी भरोसा नहीं है कि उनका दर्द सही तरीके से सुना जाएगा. वीडियो के बाद जवान तेज बहादुर ने ऑडियो जारी कर आरोप लगाया है कि वीडियो जारी करने के बाद अफसर माफी मांगने के लिए लगातार उन पर दबाव डाल रहे हैं. हांलाकि बीएसएफ ने किसी दबाव की बात को खारिज कर दिया है.शिकायत ये है कि इस मामले की जांच करने वाले अफ़सर उसकी शिकायतों की तह तक जाने की बजाय उल्टा उसे ही शिकायत वापस लेने के लिए धमकाने लगे हैं. देखिए कैसे वो अपनी पत्नी शर्मिला से बात करते हुए खुद ही इन बातों का खुलासा कर रहा है. दरअसल, अपने पति तेज बहादुर से मोबाइल फ़ोन पर हुई इस बातचीत का ऑडियो खुद उसकी पत्नी शर्मिला और उसके घरवालों ने मीडिया को जारी किया है. आप भी सुनिए इस नए और चौंकानेवाले ऑडियो का एक-एक लफ़्ज़ जो इस मामले पर शुरू हुई जांच की हक़ीक़त बेनक़ाब करता है.