जवान तेज बहादुर के आरोपों पर बीएसएफ ने सफाई दी है. सूत्रों के मुताबिक बीएसएफ का कहना है कि तेज बहादुर पर शिकायत वापस लेने के लिए कोई दवाब नहीं डाला गया है और ना ही किसी तरह की धमकी दी गई है.तेज बहादुर ने बीएसएफ में घटिया क्वालिटी का खाना दिए जाने के लिए खिलाफ अवाज उठाई है. तेज बहादुर वीडियो के जरिए खराब खाने का सच दुनिया के सामने लाया है. हालांकि मामले में जांच शुरू हो गई है और पीएमओ ने भी रिपोर्ट तलब की है.बीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव के वीडियो जारी करके घटिया खाना दिए जाने और अफसरों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के बाद देशभर में बहस शुरू हो गई है. एक तरफ जहां कुछ लोगों ने दावा किया है कि कुछ अफसर राशन और अन्य चीजें गांवों में आधी कीमत पर बेच देते हैं, वहीं कुछ पूर्व सैनिकों ने खराब खाना परोसे जाने की खबर को खारिज किया है.