13 जुलाई को मुंबई में सीरियल ब्लास्ट हुआ. दो दिन से ज्यादा का वक्त बीत चुका है. मुंबई पुलिस से लेकर एनआईए तक ने मौके पर मौजूद तमाम सुराग छान लिए, लेकिन इंडियन मुजाहिदीन पर शक जताने के सिवाय जांच एजेंसियों के हाथ अब भी खाली हैं. लेकिन हम खोलेंगे इंडियन मुजाहिदीन का सीक्रेट. हम ये भी बताएंगे कहां छिपा हुए हैं भटकल ब्रदर्स.