मुंबई के नवीनतम सिलसिलेवार विस्फोटों का सुराग पाने की कोशिश कर रहे महाराष्ट्र आंतकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) और मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) के दो गुर्गों समेत माफिया गिरोहों के सदस्यों और समाज विरोधी तत्वों से पूछताछ की है.
एक एटीएस अधिकारी ने बताया कि कई लोगों से अभी तक पूछताछ की गई है, लेकिन हम आपको वास्तविक तादाद नहीं बता सकते, जिनसे पूछताछ की गई उनमें दो आईएम सदस्य शामिल हैं जिन्हें हाल में गिरफ्तार किया गया था. उनमें माफिया गिरोहों से रिश्ते रखने वाले लोग और शहर के समाज विरोधी तत्व शामिल हैं.
अधिकारी ने जांच की प्रगति पर टिप्पणी करते हुए कहा कि हम मानते हैं कि हम सही दिशा में बढ़ रहे हैं.
इस बीच, इस आतंकवादी हमले के सुराग पाने की अपनी कोशिश के तहत एटीएस और अपराध शाखा के अधिकारियों ने अपने मानव खुफिया नेटवर्क को सक्रिय किया है और सूबे भर के अपने मुखबिरों से अधिकतम मदद पाने की कोशिश कर रहे हैं.