श्री राम जन्मभूमि अयोध्या विवाद, लगभग 500 बरसों का संघर्ष, न जाने कितनी ही प्राणाहुति, कितने ही धार्मिक-राजनैतिक आंदोलन, कितनी ही अदालती लड़ाइयां. दशक नहीं सदियां बदलीं, सत्ता के स्वरूप बदले, संस्कृतियां बदलीं, समाज बदले, मुगल काल गया, ब्रिटानिया हुकूमत का तख्तो-ताज गया, हिंदुस्तान आज़ाद हुआ, तब कहीं जाकर अब वो घड़ी आई है, जब हिंदुस्तान के सबसे बड़े मुकदमे पर अंतिम फ़ैसले की घड़ी आई है. इसी पर देखिए हमारी खास पेशकश.