नोटबंदी की सालगिरह पर 'आज तक' के कॉन्क्लेव में केंद्रीय मंत्री व BJP नेता प्रकाश जावड़ेकर और कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने नोटबंदी को लेकर बहस की. सिंघवी ने कहा कि नोटबंदी पीएम मोदी का एक तुगलकी फरमान था, जिसकी वजह से गरीबों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. वहीं, जावड़ेकर ने नोटबंदी को सफल बताया और कहा कि इससे कालेधन पर लगाम लगी है और गरीबों को फायदा हुआ है.