'आजतक' और 'इंडिया टुडे' न्यूज चैनल के न्यूज डायरेक्टर सुप्रिय प्रसाद को प्रतिष्ठित 'हिंदी अकादमी पत्रकारिता सम्मान' से नवाजा गया है. अकादमी ने उन्हें इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के क्षेत्र में उनके अमूल्य योगदान के लिए सम्मानित किया है. उन्हें दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कमानी सभागार में आयोजित एक समारोह में सम्मानित किया. सुप्रिय प्रसाद ने 1995 में 'आजतक' के साथ अपने करियर की शुरुआत की. यह वो दौर था जब इलेक्ट्रॉनिक मीडिया भारत के लिए नया था और किसी ठौर की तलाश में था. 1995 में दूरदर्शन पर मात्र 20 मिनट के शो से लेकर सन 2000 में 24x7 न्यूज चैनल तक 'आजतक' ने केवल 5 वर्षों में सफलता की लंबी यात्रा तय की है.