राजधानी दिल्ली में रविवार को मॉनसून ने दस्तक दे दी. लंबे इंतज़ार के बाद पड़ी बौछारों से दिल्ली का मौसम खुशनुमा हो गया है. दिल्ली में आमतौर पर पहली जुलाई तक मॉनसून सक्रिय हो जाता है, लेकिन इस बार मॉनसूनी बादल देर से छाए. मौसम का मिजाज़ देखकर लगता है कि दिल्ली वालों का सन्डे सुहाना बना रहेगा.