मध्य प्रदेश के सतना में गोहत्या के शक में भीड़ ने एक शख्स को पीट-पीटकर मार डाला. बताया जा रहा है कि कुछ लोग मवेशियों के साथ जा रहे थे. तभी लोगों ने उन्हें देखते ही घेर लिया और उनमें से दो को पकड़कर पिटाई शुरू कर दी. गंभीर रूप से जख्मी होने के बाद पिटाई करने वाले लोग मौके पर ही उन्हें फेंककर फरार हो गए. उनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे शख्स को जबलपुर में भर्ती कराया गया है.