दवाओं का असर परखने के चक्कर में हैदराबाद में कुछ महिलाओं की जान जोखिम में डालने का मामला सामने आया है. इन महिलाओं पर क्लीनिकल ट्रायल किए गए थे. आरोप है कि दो फार्मा कंपनियों ने सही जानकारी दिए बिना ये प्रयोग किए थे.