अरविंद केजरीवाल की तीखी जुबान उनके लिए मुसीबत का सबब बन गई है. जंतर-मंतर पर अन्ना के एक दिन के अनशन पर केजरीवाल ने सांसदों को जमकर कोसा जिसके बाद उन्हें फिर से नया नोटिस मिल गया है. कांग्रेस नेता जगदंबिका पाल के प्रस्ताव पर लोकसभा ने केजरीवाल को विशेषाधिकार हनन का नोटिस थमा दिया है. केजरीवाल पर सांसदों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने और संसद की कार्यवाही की वीडियो क्लिप दिखाए जाने का आरोप है.