टीम अन्ना ने खेला है पान सिंह तोमर कार्ड. अरविंद केजरीवाल ने सांसदों के अपमान के मुद्दे पर पान सिंह के तेवरों के सहारे जवाब दिया है. ना बयान से पीछे हटे, ना पलटे. उल्टे अपने बयानों को सही साबित करने के लिए तमाम दलीलें दीं. टीम अन्ना ने साफ कर दिया है कि वो संसद का सम्मान करते हैं लेकिन सभी सांसदों का सम्मान नहीं कर सकते.