मराठी और ग़ैरमराठी के मुद्दे पर भगवा ब्रिगेड में तूफ़ान मच गया है. बीजेपी के महासचिव विनय कटियार ने सीधी चुनौती दे डाली है कि वे मुंबई जा रहे हैं, किसी की हिम्मत हो तो उन्हें वहां से भगा कर दिखाए.