शाहरुख खान की फिल्म आ रही है- 'माई नेम इज़ खान' लेकिन बाल ठाकरे की पार्टी ने मुंबई के थियेटर वालों को कहा है कि फिल्म दिखाई तो खबरदार. शिवसेना ने बाकायदा सिनेमा हॉल वालों को इस बारे में खत जारी किया है और जगह-जगह थियेटर पर पहुंचकर पोस्टर भी फाड़ रहे हैं.