आपका दिल दुखाने वाली एक और ख़बर आयी है. महंगाई की बात सुनसुन कर आप थक चुके हैं लेकिन ये महंगाई है जो थकती नहीं, बढ़ती ही जा रही है. ताज़ा ख़बर ये है कि भारतीय रुपया, और कमज़ोर और दुबला-पतला हो गया है. डॉलर के मुक़ाबले रुपए की क़ीमत सीधे 31 पैसे कम हो गई है. अब एक अमेरिकी डॉलर की कीमत हो गई है 53 रुपए 72 पैसे.