वाराणसी बम ब्लास्ट में ठोस सुराग मिलता नजर आ रहा है. आपको याद होगी घाट पर लावारिस मिली डेढ़ साल की बच्ची. जिसे घरवालों से मिलाने के लिए आजतक ने मुहिम छेड़ी थी. इस बच्ची का घर तो मिल गया है लेकिन मां-बाप फरार हैं. शक है कि वो आतंकवादियों का जोड़ा था और बच्ची को दोनों ने अगवा कर रखा था.