गर्मी की ओर बढ़ते मौसम ने एकाएक तल्ख तेवर दिखाया है. दिल्ली से लेकर कश्मीर तक मौसम उल्टा-पुल्टा हो गया है. दिल्ली और राजस्थान में धूल ही धूल है, तो कश्मीर में तूफ़ान का कहर है. ऐसा तूफ़ान, जो कश्मीर के लोगों के लिए अजूबा है. लोग अचंभे में हैं कि कुदरत आख़िर किस तरफ़ करवट ले रही है.