9/11 की 10वीं बरसी पर अमेरिका को फिर से दहलाने की साजिश रची गई है. अमेरिकी अधिकारियों को भनक लगी है कि न्यूयार्क या वाशिंग्टन को निशाना बनाने के लिए तीन आतंकी अमेरिका में घुस चुके हैं. हमले को कार या ट्रक से अंजाम देने की साजिश है.