लोकपाल बिल गुरुवार को संसद में पेश हो गया. इसी के साथ शुरू हो गई जंग की एक नई कहानी, ट्विटर पर युद्ध जोरों पर है. टीम अन्ना के प्रमुख सदस्य अरविंद केजरीवाल का कहना है कि लालू, सिब्बल, मुलायम, चिदम्बरम से भरी संसद को कैसे मानें सुप्रीम?