scorecardresearch
 

आज हो सकता है यूपी में चुनाव का शंखनाद

चुनाव आयोग अगले साल पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का एलान आज कर सकता है. देश के पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड,पंजाब, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव होने हैं.

Advertisement
X
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव

चुनाव आयोग अगले साल पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का एलान आज कर सकता है. देश के पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड,पंजाब, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव होने हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त एम.वाई.कुरैशी ने राजधानी दिल्ली में जिन पांच राज्यों में चुनाव होने हैं उनके मुख्य निर्वाचन अधिकारियों से राय मशवरा मंगलवार और बुधवार के दिनों में पूरा कर लिया है.

सूत्रों की मानें तो मोटे तौर पर यह तय हो गया है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव शेष चार राज्यों-उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के साथ ही संपन्‍न होंगे. इनमें उत्तर प्रदेश इकलौता ऐसा राज्य होगा जिसके चुनाव एक से अधिक चरणों में होंगे. इसके लिए बाकायदा पांचों राज्यों के शिक्षा परिषदों के परीक्षा कार्यक्रमों की सूची पर भी विचार किया गया है. उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के चुनाव के मद्देनजर सीबीएसई और आईसीएसई की परीक्षाएं पहले ही पंद्रह मार्च के बाद की जा चुकी हैं.

Advertisement

उत्तर प्रदेश इकलौता ऐसा राज्य है जिसने माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा कार्यक्रम न केवल पहली मार्च से घोषित कर दिया है. बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा चार अप्रैल तक चलेंगी. निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों ने वर्ष 2002 और 2007 के परीक्षा कार्यक्रम की फेहरिश्त पलट डाली है.

चुनाव आयोग चरणों को लेकर कोई अंतिम फैसला महज इसलिए नहीं कर सका है क्योंकि केंद्रीय गृह मंत्रालय उसे कितनी पैरा मिलिट्री फोर्स उपलब्ध कराएगी यह जानकारी उसे संसद के सत्र के अंतिम दिन मिलने की उम्मीद है. पैरा मिलिट्री फोर्स की उपलब्धता के साथ ही तुरंत चुनाव कितने चरणों में होंगे, इस पर भी मुहर लग सकेगी.

Advertisement
Advertisement