मुंबई के डोम्बीवली के हाइप्रोफाइल लोढा हैवेन कम्प्लेक्स में एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया. पति सुबह घर से काम पर निकला. शाम को घर लौटा तो देखा पत्नी की किसी ने ह्त्या कर दी है. घर में गला घोंटकर मारी गई महिला 20 साल की सोनाली मायटी के पति लालमोहन मायटी ने पुलिस को बताया कि घर की दो चाबी है. एक उसके पास रहती है और दूसरी पत्नी के पास. पुलिस की समझ से अब ये परे है कि हत्यारा आखिर दरवाजा लॉक कर कैसे घर से बाहर निकला.