लोकसभा चुनाव से पहले इसे अंतिम बदलाव माना जा रहा है. 2014 के लिए सरकार जो सफाई अभियान चला रही है, उसमें पहले ही सात नाम शामिल हो चुके हैं. सात मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है, जिसे राष्ट्रपति ने मंजूर भी कर लिया है. खाली जगह को भरने के लिए आज मंत्रिमंडल में कुछ नए चेहरे शामिल होंगे. इसी क्रम में कुछ मंत्रियों का प्रमोशन भी पक्का माना जा रहा है.