आजतक के 'ऑपरेशन धृतराष्ट्र' से हिली सरकार. इंडिया अगेंस्ट करप्शन (आईएसी) ने इस मुद्दे पर सरकार के खिलाफ आर पार की मुहिम छेड़ दी है. अरविंद केजरीवाल समेत करीब 300 लोगों ने शुक्रवार की रात जेल में ही काटी. प्रदर्शन करने पर उन्हें बवाना जेल में बंद कर दिया गया था.