ऑस्ट्रेलिया में हो रहे भारतीय खिलाड़िय़ों पर हमले को देखते हुए शिवसेना ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को कड़ी चेतावनी दी है. बालठाकरे ने सामना में लिखा है कि शिवसेना ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को तबतक मुंबई औऱ महाराष्ट्र की धरती पर उतरने नहीं देगी जबतक की ऑस्ट्रेलिया में रह रहे भारतीयों पर हमले रुक नहीं जाते.