ऑस्ट्रेलिया में भारतीयों पर हो रहे हमलों के मद्देनजर शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने कहा कि उनकी पार्टी आस्ट्रेलिया की टीम को महाराष्ट्र में क्रिकेट खेलने की अनुमति नहीं देगी.
आस्ट्रेलिया में भारतीयों के खिलाफ जारी हिंसा पर नाराजगी जाहिर करते हुए ठाकरे ने कहा कि उस देश में हमारे लड़कों को चाकू गोदा जा रहा है, जलाया जा रहा है और गोली मारी जा रही है और हमारे क्रिकेटरो को उनके साथ खेलने में कोई दिक्कत नहीं है. क्या उनका राष्ट्रीय गौरव नहीं है.