अप्रैल में कोल्हापुर पुलिस ट्रेनिंग सेंटर की 11 अविवाहित महिला पुलिसकर्मियों की गर्भवती होने की खबर ने खलबली मचा दी थी. मामले में एक पुलिस इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है. हालांकि शुरुआती जांच में सभी आरोपों को खारिज कर दिया गया था लेकिन एक होटल में सीसीटीवी फुटेज में उसी निलंबित इंस्पेक्टर की तस्वीर दिखने से कई सवाल खड़े हो चुके हैं.