सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर आज से नोएडा में सीलिंग शुरू हो गई और इस कार्रवाई की शुरुआत हुई नोएडा के सेक्टर 19 से. आज की सीलिंग का ज्यादातार असर 100 से ज्यादा उन बैंकों पर पड़ा, जो सेक्टर 19 के रिहायशी इलाके में चल रहे थे. इस इलाके में जब लोग बैंक के काम से आए तो ज्यादातर बैंक उन्हें बंद मिले.