scorecardresearch
 

आज से फिर शुरू होगा दिल्‍ली में सीलिंग अभियान

दिल्ली एक बार फिर तैयार हो रही है बुल्डोजरों का कहर झेलने को, कई मकान जमींदोज़ होंगे और कई दफ्तरों पर ताले जड़े जाएंगे.

Advertisement
X
सीलिंग
सीलिंग

दिल्ली एक बार फिर तैयार हो रही है बुल्डोजरों का कहर झेलने को, कई मकान जमींदोज़ होंगे और कई दफ्तरों पर ताले जड़े जाएंगे.
सुप्रीम कोर्ट की निगरानी कमिटी के निर्देश पर एमसीडी ने ऐक्शन प्लान तैयार कर लिया है. जल्द ही तमाम इलाकों से अतिक्रमण हटाने की कवायद शुरू होने वाली है.

एक बार फिर दिल्ली की सड़कों पर सुनाई देगी बुल्डोज़र की धमक, कहीं आशियानें टूटेंगे तो कहीं रोजी रोटी पर ताले जड़ेंगे. एक बार फिर शुरू होगी अवैध निर्माण हटाने की मुहिम.

इस बार कोई रियायत नहीं होगी, जो भी मकान अपनी हदों से आगे निकल आए हैं वो या तो मिटा दिए जाएंगे या फिर उनपर सरकारी ताले जड़ जाएंगे.

सीलिंग पर सुप्रीम कोर्ट की बनाई निगरानी समिति ने अतिक्रमण हटाने के लिए एक रिव्यू मीटिंग की थी. इस मीटिंग के बाद समिति ने दिल्ली नगर निगम को निर्देश दिया है कि सीलिंग में ढिलाई न बरती जाए.

Advertisement

दीवाली से पहले हुई इस बैठक में एमसीडी से ऐक्शन प्लान तैयार करने को कहा गया था. खबर है कि अब एमसीडी का ऐक्शन प्लान तैयार कर लिया है. सूत्रों ने बताया है कि कोटला मुबारकापुर की कई बिल्डिंग औऱ दुकानें, लाजपत नगर, जीके, साउथ एक्स पार्ट वन, वसंत कुंज, किशनगढ़, अरुणा आसफ अली रोड की कई इमारतें निशानें पर हैं.

एमसीडी ने पाया है कि इन इलाकों में मिसयूज़ ऑफ प्रॉपर्टी के काफी मामले हैं. अब उनपर गाज गिरनी तय है. एमसीडी ने भी तैयारी पूरी कर ली है ऐसे में अब किसी भी दिन दिल्ली की किसी भी सड़क पर बुलडोज़र गरजते नजर आ सकते हैं.

Advertisement
Advertisement