सत्य साईं के निधन के बाद उनके कमरे से चौंकाने वाली जानकारी लगातार सामने आ रही है. पुट्टापर्थी में शनिवार को सत्य साईं के यजुर्मंदिर के ग्यारह प्राइवेट कमरों से 77 लाख रुपए कीमत के सोने चांदी और हीरे जवाहरात मिले. इससे पहले भी सत्य साईं के कमरे से करीब चालीस करोड रुपए की संपत्ति मिली थी.