कहते हैं की दौलत शौहरत तो भरपूर देती है, लेकिन उसकी पूरी कीमत भी वसूलती है. एक कामयाब इंसान से जिन्दगी में जरा सी चूक हो जाए तो स्कैंडल बन जाता है. स्कैंडल की इस सीरीज में बात सलमान खान की. सलमान के साथ एक के बाद एक कई स्कैंडल जुड़ते चले गए.