सलमान खान की पूर्व प्रेमिका कैटरीना कैफ की माने तो बॉलीवुड के दबंग सलमान खान को खुद फैसला करना चाहिए उन्हें किस उम्र तक शादी करनी है.
'एक था टाइगर' में कैटरीना एक बार फिर सलमान खान के साथ रोमांस करती नज़र आएंगी. कैटरीना ने कहा, 'मुझे लगता है सलमान को खुद तय करना चाहिए कि उन्हें किस उम्र में शादी करनी है ना कि किसी और को.'
अपनी आने वाली फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंची कैटरीना ने ये तब कहा, जब उनसे 46 साल के सलमान की शादी के बारे में सवाल किया गया. फिल्म के एक सीन में कैटरीना दबंग खान से कहती हैं कि अब बहुत हो चुका उन्हें शादी कर लेनी चाहिए.
कैटरीना के अलावा आमिर खान ने भी सलमान को जल्द शादी करने की सलाह दी है. आमिर ने कहा कि मैंने भी सलमान खान को कहा कि उन्हें अब शादी कर लेनी चाहिए, लेकिन वो सुनते ही नहीं हैं.
इस पर सलमान ने कहा था, 'आमिर मेरे पीछे पड़े हैं कि मैं शादी कर लूं. मुझे समझ में नहीं आता सबको मेरी शादी की इतनी चिंता क्यों है. मेरी शादी से किसी को क्या फायदा मिलना है.'
फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान से जब ये पूछा गया कि सलमान खान की शादी वाला डायलॉग फिल्म में जानबूझ कर डाला गया है तो उन्होंने इससे साफ इनकार कर दिया.