मुंबई की सड़क पर आखिर राज किसका है? कौन है मुंबई की सरकार? ये सवाल इसलिए उठाया जा रहा है, क्योंकि राज ठाकरे की सेना वहां अपने हिसाब से कानून चलाने में लगी हुई है. इस बार एमएनएस के गुंडाराज के शिकार हुए हैं ऑटोवाले. कार्रवाई के नाम पर पुलिसवालों ने दर्जनभर एमएनएस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है...