दिल्ली एक बार फिर बेहाल है. वजह एक बार फिर वही यानी बारिश. सुबह से लगातार हो रही बारिश ने दिल्ली का दम निकाल दिया है. कई इलाकों में पानी भरा है. सड़कों पर ट्रैफिक जाम है. दफ्तर जाने के लिए घर से निकले लोग घंटों से सड़क पर फंसे हैं. दिल्ली की करीब करीब सारी मेन सड़कों पर ट्रैफिक जाम है. यानी बारिश ने एक बार फिर दिल्ली की रफ्तार पर ब्रेक लगा दी है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में सुबह 9 बजे तक 40 मिमी बारिश हो चुकी है.