दिल्ली के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है.. जिसके चलते उत्तमनगर, आश्रम चौक, द्वारक अंडरपास और प्रीत विहार समेत कई दूसरी जगहों पर जलभराव के हालात हो गए हैं..जलभराव के चलतेट्रैफिक की रफ्तार पर भी असर पड़ा है.