पानी के निजीकरण के मुद्दे पर RWA के साथ बीजेपी के सम्मेलन में जनता ने आखिर पूछ ही दिया कि सत्ता से बाहर रहकर तो बीजेपी बड़ी बड़ी बाते कर रही है, कहीं सत्ता मिलने पर पलट तो नहीं जाएगी. दरअसल सम्मेलन में बीजेपी बात तो जनता के भलाई की लेकिन इसका टार्गेट 2014 लोकसभा चुनाव था.