भारतीय रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. साथ ही रिजर्व बैंक ने खाद्य महंगाई दर में वृद्धि की आशंका भी जताई है. आरबीआई ने खराब मानसून का हवाला देते हुए खाद्य महंगाई दर में वृद्धि की आशंका भी जताई है. रिजर्व बैंक ने कहा कि इससे देश में विकास दर भी प्रभावित होगी. आरबीआई के अनुसार विकास दर के 6.5 रहने का अनुमान है.