हर साल बरसात के मौसम में सरकारी गोदामों में हज़ारों क्विंटल अनाज पानी में भीगकर सड़ जाता है. इस साल ये सिलसिला मॉनसून से पहले ही शुरू हो चुका है. बिहार के फारबिसगंज में एफसीआई के गोदाम में एक हज़ार क्विंटल अनाज सड़ रहा है और 35 हज़ार क्विंटल गेहूं-चावल गोदाम की जर्जर छत के नीचे है.