डीईआरसी ने बिजली की नई दरें और स्लैब सिस्टम अपनी वेबसाइट पर जारी कर दिया है. इसमें पुराना स्लैब सिस्टम फिर लागू करने की बात कही गई है.लेकिन ये राहत कम और आफत ज्यादा है. अब 200 यूनिट से ऊपर बिजली और महंगी कर दी गई है.