scorecardresearch
 

दिल्‍ली: बिजली के बाद पानी के लिए भी दुगने दाम

दिल्ली के कई इलाकों भले ही पानी की बूंद के लिए लोग तरसते हों, लेकिन पानी के नाम पर महंगाई की एक नई कहानी दिल्ली सरकार ने लिख दी है. अब पानी के नए कनेक्शन के लिए पहले से ज्यादा दाम चुकान होगा.

Advertisement
X

दिल्ली के कई इलाकों भले ही पानी की बूंद के लिए लोग तरसते हों, लेकिन पानी के नाम पर महंगाई की एक नई कहानी दिल्ली सरकार ने लिख दी है. अब पानी के नए कनेक्शन के लिए पहले से ज्यादा दाम चुकान होगा.

नया कनेक्‍शन होगा दुगना महंगा
पानी के नए कनेक्शन के लिए अब देने होंगे 2100 रुपये. जहां पहले नए पानी की कनेक्शन के लिए 1050 रुपये देने पड़ते थे तो वहीं अब इसके लिए 2100 रुपये देने होंगे. यानी पहले से दोगुने. बात सिर्फ नए कनेक्शन तक ही सीमित नहीं है पुराने कनेक्शन को कटाने के लिए भी ढाई गुना दाम देना होगा. यानी 100 रुपये की जगह अब 250 रुपये.

दिल्ली जलबोर्ड के सीईओ देवश्री मुखर्जी का कहना है, '1952 के बाद कई रेट नही बढ़ाए गए हैं. इसीलिए हमने रिवाइज़ किया है. जो एक्चुअल कॉस्ट है वही ले रहे हैं. वहीं जलबोर्ड के वाइस चेयरमैन मतीन अहमद का कहना है कि महंगाई बढ़ी है तो सरकार के लिए भी बढ़ी है. इसलिए ये फैसला लिया गया है.

बिजली के बिल ने पहले ही दिल्ली वालों की नींद उड़ा रखी है अब पानी के बिल ने भी लोगों को परेशान दिया है. खास बात ये है कि इस बार लोगों के गुस्से को सरकार नजर अंदाज नहीं कर पा रही आखिर अगले साल चुनाव जो होने है. लिहाजा सरकार ने पब्लिक की बात समझने और लोगों को अपनी बात समझाने के लिए बैठक बुला डाली. हाथों हाथ कुछ मामलों में राहत की घोषणा भी कर डाली.

Advertisement

बिल से जुड़े मामले होंगे ऑनलाइन
पानी के बिल में गड़बड़ी की शिकायत पर जनता का गुस्सा है इसलिए अब सरकार ने ये फैसला लिया है. अब पानी से जुड़े सभी मामलों को ऑनलाइन किया जाएगा जिसकों प्राइवेट कंपनी टीसीएस को सौपा जा रहा है. यानी राहत के नाम पर सरकार ने जनता को फिर एक झुनझुना पकड़ा दिया.

Advertisement
Advertisement