कोयला घोटाले पर रोज-रोज के हंगामे के बीच आज आ पहुंचा है संसद के मानसून सत्र का आखिरी दिन. संकेत हैं कि सरकार एक बार फिर प्रमोशन में रिजर्वेशन बिल पास कराने की कोशिश करेगी लेकिन बीजेपी के तेवर अब भी गर्म है. एनडीए सांसद संसद परिसर में सरकार के खिलाफ धरना देंगे. उधर, बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने संसद का सत्र बढ़ाने की मांग की है.