आज के कैलेंडर पर अगर गौर करेंगे तो एक खास तारीख नजर आएगी. आज है ग्यारह. ग्यारह. ग्यारह.. और इस ऐतिहासिक तारीख का देश पर चढ़ चुका है खुमार. तारीख ग्यारह, महीना ग्यारह और साल के आखिरी दो अंक भी ग्यारह. सौ साल में अंकों के आने वाले इस बेजोड़ जोड़ का क्रेज पूरे देश के सिर चढ़कर बोल रहा है.