11 नवंबर 2011 कैलेंडर के पन्ने पर ऐतिहासिक तारीख है. और इस तारीख के बारे में कहा जा रहा है कि एबी के घर बेबी आ सकता है. ऐशवर्या राय को अस्पताल में एडमिट करने के लिए मुंबई के सेवन हिल्स अस्पताल में डीलक्स रूम बुक कर लिया गया है. जिसमें ऐशवर्या राय 10 नवंबर से लेकर 15 नवंबर तक भर्ती रहेंगी. और यहीं पर बच्चन की तीसरी पीढ़ी का जन्म होगा.