कॉमनवेल्थ खेलों के दौरान आतंकवादी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन हमले की फिराक में है, और जामा मस्जिद गोलीकांड उसका ट्रेलर भर था. इस बार आईएम का नया बेस बना है दुबई, जहां बीते साल में सौ से ज्यादा लड़के भर्ती किए गए हैं, और उनका ब्रेनवाश भी किया जा चुका है. ये तमाम खुलासा किया खुफिया एजेंसी आईबी ने.