गुलबर्गा केस मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने हक में मान रहे हैं और फैसले के बाद अब नरेंद्र मोदी ने शायद अन्ना हजारे की राह में चलने का फैसला किया है. नरेंद्र मोदी का कहना है कि पिछले करीब 10 सालों से कुछ लोग उन्हें और गुजरात को बदनाम कर रहे हैं. अब वक्त आ गया है मिलकर गुजरात का विकास करने का. उन्होंने 17 सितंबर से 3 दिनों तक पूर्ण अनशन करने का निर्णय लिया है और अपने इस फैसले को उन्होंने एक चिट्ठी के जरिए गुजरात के लोगों को तक पहुंचाया है.