अबतक आपने सिर्फ सुना ही होगा कि तस्वीरें बोलती हैं लेकिन मेन्स हेल्थ पत्रिका के नए कवर पेज को आप देखेंगे तो सचमुच ऐसा लगेगा जैसे तस्वीर बोल रही हो. प्रतीक बब्बर 6 पैक एब्स वाला ये कवर पेज पत्रिका की पांचवी सालगिरह पर इस तरह छापी गई है कि ये स्टिल तस्वीर भी लाइव नजर आती है.