चुनाव सिर पर हैं और उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती दागी मंत्रियों की सफाई में जुटी हैं. एक के बाद एक उनके मंत्रिमंडल से मंत्री हटाए जा रहे हैं. चुनाव करीब है इसलिए माय़ावती क्लीन इमेज लेकर जनता के बीच जाना चाहती हैं. हालांकि मायावती का ये फैसला जोखिम भरा है.